धरती पर हजारों तरह के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ इतने जहरीले होते हैं कि उनका एक डसना ही किसी की जान लेने के लिए काफी है। लेकिन एक सवाल हमेशा लोगों के मन में आता है अगर दो जहरीले सांप गलती से या लड़ाई के दौरान एक-दूसरे को डस लें तो क्या होगा? क्या दोनों तुरंत मर जाएंगे या फिर दोनों के शरीर पर जहर का कोई असर नहीं होगा? ये सवाल जितना रोमांचक है, उतना ही हैरान करने वाला भी। सांपों की दुनिया रहस्यों से भरी है और इनमें सबसे दिलचस्प बात यही है कि कुछ सांप अपने ही जहर से प्रभावित नहीं होते।
