Vande Mataram 150 Years Celebration: वंदे मातरम हमारे देश का राष्ट्रीय गीत है, जो सरकारी समारोहों में अक्सर सुनने को मिलता है। इस गीत को बने हुए 150 साल पूरे हो गए हैं। प्रसिद्ध बांग्ला उपन्यासकार बंकिम चंद्र चटर्जी ने 1870 में इसकी रचना की थी। यह गीत उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ का भी हिस्सा था। इस गीत ने देश की आजादी के सिपाहियों को इतना प्रेरित किया, कि ये देशभक्ति की अलख जगाने वाला उनका पसंदीदा गीत हो गया और एक नारा भी बन कर उभरा।
