Get App

मुंबई के इन्वेस्टर ने ₹5 करोड़ के विड्रॉल विवाद पर Zerodha को निशाने पर लिया, जानिए कौन हैं अनिरुद्ध मालपानी?

Zerodha controversy: मुंबई के इन्वेस्टर डॉ. अनिरुद्ध मालपानी ने Zerodha पर आरोप लगाया कि कंपनी उन्हें ₹5 करोड़ से ज्यादा निकालने नहीं दे रही। मामला सोशल मीडिया पर छाया, जिसके बाद Zerodha को-फाउंडर नितिन कामत को सफाई देनी पड़ी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 8:31 PM
मुंबई के इन्वेस्टर ने ₹5 करोड़ के विड्रॉल विवाद पर Zerodha को निशाने पर लिया, जानिए कौन हैं अनिरुद्ध मालपानी?
डॉ. अनिरुद्ध मालपानी के अकाउंट में करीब 18 करोड़ रुपये की विड्रॉएबल बैलेंस थी।

Zerodha controversy: मुंबई के एक निवेशक का सोशल मीडिया पोस्ट उस समय सुर्खियों में आ गया, जब उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म पर आरोप लगाया कि वह उनके डिमैट अकाउंट से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा निकालने नहीं दे रही।

पोस्ट के मुताबिक, डॉ. अनिरुद्ध मालपानी के अकाउंट में करीब 18 करोड़ रुपये की विड्रॉएबल बैलेंस थी। फर्म के नियमों के हिसाब से उनकी पेआउट रिक्वेस्ट चेक करने के बाद प्रोसेस भी कर दी गईं। लेकिन, कई यूजर्स को इतने बड़े अमाउंट पर शक हुआ और उन्होंने इस पर बहस छेड़ दी।

'वे मेरे पैसे का फ्री में इस्तेमाल करते हैं'

पेशे से आईवीएफ स्पेशलिस्ट और एंजल इन्वेस्टर डॉ. मालपानी ने अपने अकाउंट के स्क्रीनशॉट्स X (पहले ट्विटर) पर शेयर किए। इनमें उनका कुल अकाउंट वैल्यू 42.9 करोड़ रुपये दिख रहा था, जिसमें से 24.46 करोड़ रुपये ट्रेड में फंसे हुए थे और 18.46 करोड़ रुपये विड्रॉएबल बैलेंस में थे। उन्होंने लिखा कि प्लेटफॉर्म ने एक दिन में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक लगा दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें