देश और दुनिया में जब भी कोई बड़ा या खास आयोजन होता है, तो VIP या मशहूर हस्तियों को लाल रंग के कार्पेट पर चलते हुए देखा जाता है। इसे Red Carpet कहा जाता है और ये सिर्फ एक साधारण कालीन नहीं, बल्कि सम्मान, स्टाइल और ग्लैमर का प्रतीक है। चाहे ये फिल्म फेस्टिवल हो, ऑस्कर अवॉर्ड्स, या किसी वैश्विक नेता की बैठक, लगभग हर बड़े इवेंट में ये परंपरा देखने को मिलती है। रेड कार्पेट पर चलने वाले व्यक्ति की पर्सनालिटी और प्रतिष्ठा में एक खास प्रभाव दिखाई देता है। ये उनके महत्व और कार्यक्रम में उनकी जगह को दर्शाता है।
