SoftBank Share Price: एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार 5 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) के शेयर करीब 15% टूट गए। यह गिरावट अमेरिकी बाजारों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बाद आई है। सॉफ्टबैंक ने दुनिया की कई AI कंपनियों में भारी निवेश किया हुआ है, जिसका सीधा असर उसके शेयरों पर देखने को मिला।
