Get App

Stock Crash: एशियाई शेयर बाजारों में कोहराम, सॉफ्टबैंक के शेयर 15% तक टूटे, AI स्टॉक्स में बिकवाली

SoftBank Share Price: एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार 5 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) के शेयर करीब 15% टूट गए। यह गिरावट अमेरिकी बाजारों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बाद आई है। सॉफ्टबैंक ने दुनिया की कई AI कंपनियों में भारी निवेश किया हुआ है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:26 AM
Stock Crash: एशियाई शेयर बाजारों में कोहराम, सॉफ्टबैंक के शेयर 15% तक टूटे, AI स्टॉक्स में बिकवाली
अमेरिकी शेयर मार्केट में AI और सेमीकंडक्टर शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली

SoftBank Share Price: एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार 5 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) के शेयर करीब 15% टूट गए। यह गिरावट अमेरिकी बाजारों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बाद आई है। सॉफ्टबैंक ने दुनिया की कई AI कंपनियों में भारी निवेश किया हुआ है, जिसका सीधा असर उसके शेयरों पर देखने को मिला।

वॉल स्ट्रीट की गिरावट का असर एशिया पर

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट यानी अमेरिकी शेयर मार्केट में AI और सेमीकंडक्टर शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। निवेशकों में इन कंपनियों के ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता बढ़ रही है। इसके चलते उन्होंने इन शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी है। इसका असर बुधवार को एशियाई बाजारों में भी साफ देखने को मिला।

जापान में सबसे बड़ी गिरावट

सॉफ्टबैंक के शेयरों में 15% की गिरावट के साथ जापानी बाजार में भारी दबाव देखा गया। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर टेस्टिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एडवांटेस्ट (Advantest) के शेयर 8% और चिप बनाने वाली कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स (Renesas Electronics) के शेयर 6% गिरे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें