Suzlon share price : दूसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 6 गुना से अधिक बढ़ा है जबकि आय में 84% बढ़त देखने को मिली है। मुनाफे को 718 करोड़ के टैक्स राइट-बैक से सपोर्ट मिला है। मार्जिन में भी 4 परसेंट से ज्यादा की ग्रोथ रही है। तिमाही नतीजों पर चर्चा करते हुए Suzlon Group के CEO जेपी चलसानी ने कहा कि कंपनी को नई नियुक्तियों पर पूरा भरोसा है। राहुल जैन कंपनी के नए CFO बने हैं। इनमें कंपनी को आगे ले जाने की पूरी योग्यता है।
