Get App

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी को सेंट्रल रेलवे से ₹272 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा होगा। अक्टूबर में भी कंपनी को कई कॉन्ट्रैक्ट मिले थे। शेयर पर दबाव जारी है, लेकिन ऑर्डरबुक मजबूत बनी हुई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:08 PM
Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
RVNL के शेयर गुरुवार को NSE पर 2.55% की गिरावट के साथ 317.50 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार, 6 नवंबर को बताया कि वह सेंट्रल रेलवे से मिले ₹272 करोड़ से अधिक के एक कॉन्ट्रैक्ट में लोएस्ट बिडर बनकर उभरी है।

यह ऑर्डर दाऊंड-सोलापुर सेक्शन में ट्रैक्शन सिस्टम से जुड़े कामों के लिए है। इसमें ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (SP) और सब-सेक्शनिंग पोस्ट (SSP) के डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है।

24 महीनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

यह प्रोजेक्ट 3,000 MT लोडिंग क्षमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बनाया गया है और इसे EPC (Engineering, Procurement and Construction) मोड में 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें