Loan: अगर आप नया फोन खरीदने, शादी का खर्च उठाने या घर की मरम्मत जैसे बड़े खर्च की योजना बना रहे हैं? पैसे की कमी होने पर सबसे पहले यही सवाल आता है कि पैसे की कमी होने पर पर्सनल लोन लें या क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनें? दोनों ही आसान लगते हैं, लेकिन असल फर्क उनके ब्याज दर और कुल लागत में होता है। आइए समझते हैं कि किस स्थिति में कौनसा विकल्प सही है।
