Get App

पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड EMI? कौनसा लोन है सस्ता और बेहतर विकल्प

Loan: अगर आप नया फोन खरीदने, शादी का खर्च उठाने या घर की मरम्मत जैसे बड़े खर्च की योजना बना रहे हैं? पैसे की कमी होने पर सबसे पहले यही सवाल आता है कि पैसे की कमी होने पर पर्सनल लोन लें या क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनें

Translated By: Sheetalअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:21 PM
पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड EMI? कौनसा लोन है सस्ता और बेहतर विकल्प
पैसे की कमी होने पर पर्सनल लोन लें या क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनें?

Loan: अगर आप नया फोन खरीदने, शादी का खर्च उठाने या घर की मरम्मत जैसे बड़े खर्च की योजना बना रहे हैं? पैसे की कमी होने पर सबसे पहले यही सवाल आता है कि पैसे की कमी होने पर पर्सनल लोन लें या क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनें? दोनों ही आसान लगते हैं, लेकिन असल फर्क उनके ब्याज दर और कुल लागत में होता है। आइए समझते हैं कि किस स्थिति में कौनसा विकल्प सही है।

क्यों पर्सनल लोन ज्यादा सस्ता पड़ता है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दरें आम तौर पर 10% से 15% सालाना तक होती हैं, जबकि क्रेडिट कार्ड EMI पर ब्याज कहीं ज्यादा यानी 18% से 40% तक हो सकता है। पर्सनल लोन की खासियत यह है कि इसमें फिक्स्ड रेट और तय पीरियड 2 से 5 साल तक होता है, जिससे हर महीने की EMI और कुल ब्याज पहले से पता रहता है।

अगर आपकी जरूरत लंबे पीरियड के लिए है या खर्च बड़ा है, तो पर्सनल लोन सस्ता और आसान विकल्प साबित होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें