ज्वैलरी मार्केट में सोने के कई रंग मौजूद हैं, और हर रंग की अपनी अलग-अलग खासियत है। या यूं कहें कि हर गोल्ड का अपना गुण और रूप होता है। अब व्हाइट गोल्ड और येलो गोल्ड को ही ले लेते हैं। अक्सर लोगों में इस बात को लेकर कनफ्यूजन रहता है कि आखिर इन दो फॉर्म्स में से कौन सा वाला सोना चुनें। कौन ज्यादा बेहतर है, कीमत कैसी है, किसे ज्यादा कीमती माना जाता है...ऐसे सवाल भी सामने आते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में कुछ डिटेल...
