Get App

White vs Yellow Gold: सफेद और पीले सोने की कीमत में क्या होता है फर्क, ग्राहकों के लिए कौनसा गोल्ड खरीदना है बेस्ट

White Gold vs Yellow Gold: पीले सोने को अक्सर सफेद सोने से ज्यादा पारंपरिक माना जाता है। व्हाइट गोल्ड मॉडर्न और आकर्षक ज्वैलरी के लिए पॉपुलर हो रहा है। वहीं ट्रेडिशनल येलो गोल्ड की क्लासिक अपील अभी भी बरकरार है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 11:05 AM
White vs Yellow Gold: सफेद और पीले सोने की कीमत में क्या होता है फर्क, ग्राहकों के लिए कौनसा गोल्ड खरीदना है बेस्ट
पीला सोना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

ज्वैलरी मार्केट में सोने के कई रंग मौजूद हैं, और हर रंग की अपनी अलग-अलग खासियत है। या यूं कहें कि हर गोल्ड का अपना गुण और रूप होता है। अब व्हाइट गोल्ड और येलो गोल्ड को ही ले लेते हैं। अक्सर लोगों में इस बात को लेकर कनफ्यूजन रहता है कि आखिर इन दो फॉर्म्स में से कौन सा वाला सोना चुनें। कौन ज्यादा बेहतर है, कीमत कैसी है, किसे ज्यादा कीमती माना जाता है...ऐसे सवाल भी सामने आते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में कुछ डिटेल...

पीला सोना क्या है?

पीला सोना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह सोने की नेचुरल फॉर्म है। यह बेहद मुलायम होता है और अपने शुद्धतम रूप में यह आसानी से अपना आकार खो देता है। इसलिए जब ज्वैलरी बनाई जाती है तो इसमें कठोर मिश्र धातुएं जैसे कि कॉपर, जिंक मिलाई जाती हैं, जो ज्वैलरी को टिकाऊ बनाती हैं।

सफेद सोना क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें