रिटायरमेंट प्लानिंग आपको नौकरी के दौरान नियमित रूप से निवेश करने और रिटायर होने पर उस निवेश के पैसे का इस्तेमाल करने का मौका देता है। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एनपीएस लोगों की पहली पंसद बन गया है। नौकरी के दौरान आप इसमें नियमित रूप से कंट्रिब्यूट करते हैं। रिटायरमेंट पर आपको एनपीएस में तैयार फंड का एक बड़ा हिस्सा एकमुश्त मिल जाता है। बाकी का इस्तेमाल आपको एन्युटी खरीदने के लिए करना पड़ता है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलती है।
