नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से बेस्ट ऑप्शन बन गया है। आपके नौकरी बदलने या विदेश चले जाने पर भी आपका एनपीएस अकाउंट आपके साथ बना रहता है। यूनिक पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) इसकी वजह है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
