Pratika Rawal: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब जीता। मैच के बाद हुई सेरेमनी में टीम की सभी 15 खिलाड़ियों को मेडल दिया गया, जिसमें प्रतिका रावल की जगह खेलने वाली शेफाली वर्मा भी शामिल थीं। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिका रावल को चोट लगने की वजह से टूनार्मेंट से बाहर हो गई थी। उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था। टूनार्मेंट से बाहर होने की वजह से प्रतिका रावल को मेडल नहीं मिला था। वहीं भारतीय ओपनर प्रतिका रावल ने बताया कि उन्हें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का विनर मेडल जल्द ही मिलेगा।
