IND vs AUS Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। कैरारा ओवल में चौथा मैच जीतने के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी पिछली दो मुकाबलों वाली ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:45 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट। क्या मैच में बारिश डाल सकती है खलल?
गाबा में बारिश डालेगी खलल?
ब्रिस्बेन में होने वाले इस मैच के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना नहीं है। AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को ब्रिस्बेन में होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है। दिनभर बादल छाए रहने की 99% और बारिश होने की 79% संभावना जताई गई है। गाबा में मैच के बीच शाम करीब 6:15 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे) बारिश होने की लगभग 36% संभावना जताई गई है। तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, वहीं नमी करीब 50% और हवा की रफ्तार लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है।
गाबा की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है और यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है, लेकिन एक बार बल्लेबाज सेट हो जाएं तो रन बनाना आसान हो जाता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प रहेगा। 180 रन से ऊपर का स्कोर इस मैदान पर सुरक्षित माना जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, लेकिन उम्मीद है कि मैच पूरी तरह प्रभावित नहीं होगा।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट में कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 22 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 12 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबले बिना नतीजे के रहे और एक मैच रद्द कर दिया गया था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां T20 की संभावित प्लेइंग 11
भारत संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा