Get App

Zootopia 2: ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन का हिस्सा बनीं श्रद्धा कपूर, डिज़्नी की जूडी हॉप्स को देंगी आवाज

Zootopia 2: स्त्री, छिछोरे जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी श्रद्धा कपूर कपूर अब जल्द ही बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी मनोरंजन करती दिखने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 10:30 AM
Zootopia 2: ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन का हिस्सा बनीं श्रद्धा कपूर, डिज़्नी की जूडी हॉप्स को देंगी आवाज
ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन का हिस्सा बनीं श्रद्धा कपूर

Zootopia 2: श्रद्धा कपूर सच में बॉलीवुड की सबसे प्यारी और क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जहां उन्होंने हमेशा अपने अलग अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेती हैअब वो अपनी आवाज़ से लोगों के दिल और दिमाग पर छाने को तैयार हैं, डिज़्नी की ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्ज़न में जूडी हॉप्स के रूप में। अपनी आवाज़ के जरिए अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतेंगी। जूडी का प्यारा किरदार निभाने के लिए बिना किसी शक के ऐक्ट्रेस सबसे अच्छी और सही चॉइस हैं।

जी हा, श्रद्धा कपूर ने आधिकारिक तौर पर ज़ूटोपिया की दुनिया में कदम रखा है। वो अपनी आवाज़ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सुपर-क्यूट जूडी हॉप्स के लिए, और वाकई में ये काफी मजेदार होने वाला है। ये खबर बताते हुए, डिज़्नी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ज़ूटोपिया 2 का एक प्यारा पोस्टर शेयर किया, जिसमें श्रद्धा और जूडी नज़र आ रही हैं।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- मैं Zootopia2 परिवार में शामिल होने के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हू, हिंदी में द अमेजिंग जूडी हॉप्स को आवाज़ दूगी वह फ़ाइस्टी, साहसी, एंथू कटलेट और क्यूट तो है ही बचपन से! कल आ रहा है आपके लिए एक अनोखा सरप्राइज। जुड़े रहें!!! 28 नवंबर से Zootopia2 सिनेमाघरों में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें