तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 25 वर्षीय महिला ने चींटियों के डर के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली। महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसकी करीब तीन साल की बेटी है। वह साड़ी के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 25 साल की एक महिला ने कथित तौर पर माइर्मेकोफोबिया (चींटियों का डर) के कारण आत्महत्या कर ली। यह एक बहुत ही दुर्लभ तरह का फोबिया है।
