Get App

चींटियों के डर से महिला ने की आत्महत्या, पति के नाम छोड़ा ये पोस्ट...हैरान कर देगा मामला

Telangana : अधिकारियों ने बताया कि महिला, जिसकी शादी 2022 में हुई थी और जिसकी तीन साल की बेटी है, 4 नवंबर को अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली। उसी दिन उसने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर यह कहकर छोड़ा था कि वह घर की सफाई करने के बाद उसे वापस ले जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:32 PM
चींटियों के डर से महिला ने की आत्महत्या, पति के नाम छोड़ा ये पोस्ट...हैरान कर देगा मामला
महिला ने चींटियों के डर के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली।

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 25 वर्षीय महिला ने चींटियों के डर के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली। महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसकी करीब तीन साल की बेटी है। वह साड़ी के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 25 साल की एक महिला ने कथित तौर पर माइर्मेकोफोबिया (चींटियों का डर) के कारण आत्महत्या कर ली। यह एक बहुत ही दुर्लभ तरह का फोबिया है।

 चींटियों के डर से महिला ने की आत्महत्या

अधिकारियों ने बताया कि महिला, जिसकी शादी 2022 में हुई थी और जिसकी तीन साल की बेटी है, 4 नवंबर को अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली। उसी दिन उसने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर यह कहकर छोड़ा था कि वह घर की सफाई करने के बाद उसे वापस ले जाएगी।

हैरान कर देगा ये मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें