Get App

Grammy Nominations 2026: केंड्रिक लैमर ने ग्रैमी 2026 में रचा इतिहास, लेडी गागा और सबरीना कारपेंटर का भी जलवा कायम

Grammy Nominations 2026: केंड्रिक लैमर को ग्रैमी 2026 नौ नामांकन मिले हैं। वहीं लेडी गागा, बैड बनी और सबरीना कारपेंटर ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:10 PM
Grammy Nominations 2026: केंड्रिक लैमर ने ग्रैमी 2026 में रचा इतिहास, लेडी गागा और सबरीना कारपेंटर का भी जलवा कायम
केंड्रिक लैमर ने ग्रैमी 2026 में रचा इतिहास

Grammy Nominations 2026: रिकॉर्डिंग अकादमी ने शुक्रवार को 2026 के ग्रैमी नामांकन जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में कई बड़े दिग्गज सिंगर्स के नाम शामिल हैं। लेकिन केंड्रिक लैमर नौ नामांकनों के साथ लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं। वहीं पिछले साल की तरह इस बार भी लेडी गागा को 7 नामांकनों मिले।

लामर का GNX और गागा का MAYHEM, फ़रवरी में होने वाले अवॉर्ड शो के लिए एल्बम ऑफ़ द ईयर की सूची में शामिल हैं। कई प्रयासों के बाद भी, इनमें से किसी ने भी इस श्रेणी में पहले कभी पुरस्कार नहीं जीता था।

इंटस्ट्री के जानकारों ने बताया कि लैमर लिस्ट में सबसे आगे है। उनके नौ नामांकन एल्बम, रिकॉर्ड और सॉन्ग कैटागरी में हैं, जो रिकॉर्डिंग अकादमी के वोटर के बीच सपोर्ट को दिखाता है। बिलबोर्ड अवार्ड्स के संपादक पॉल ग्रीन ने कहा कि शाम लैमर के हक में है। रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह एल्बम ऑफ़ द ईयर जीतने वाले पहले फर्स्ट सोलो मेल रैप आर्टिस्ट बन सकते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लेडी गागा "हमेशा चर्चा में रहती हैं।

लेडी गागा के सात नामांकन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनका एल्बम मेहेम और सिंगल अब्राकाडाब्रा, दोनों ही नॉमिनेट हुए हैं। सबरीना कारपेंटर को इस साल छह नामांकन मिले। इनमें उनके एल्बम "मैन्स बेस्ट फ्रेंड" के लिए भी नामांकन शामिल है। यह उस साल के बाद आया है जब उनकी व्यावसायिक लोकप्रियता में तेज़ी से बढ़ी है।

बैड बनी को भी छह नामांकन मिले। यह प्यूर्टो रिकान कलाकार अगले साल सुपर बाउल हाफटाइम शो का मुख्य आकर्षण होगा, और अब वह प्रमुख ग्रैमी पुरस्कारों में शामिल हो गया है, जिसमें एल्बम, रिकॉर्ड और साल का बेस्ट सॉन्ग शामिल हैं। यहां पूरी लिस्ट पर नजर डालें-

एल्बम ऑफ द ईयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें