Get App

Delhi Office Hours Changed: दिल्ली में सरकारी दफ्तर की बदली टाइमिंग, जानें कब खुलेंगे और बंद होंगे ऑफिस

Delhi Office Hours Changed: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और ट्रैफिक जाम को देखते हुए दिल्ली सरकार और MCD ने दफ्तरों के समय में बदलाव का फैसला किया है। नए समय से दोनों विभाग अलग-अलग खुलेंगे, ताकि सुबह और शाम के पिक ऑवर में सड़कों पर दबाव कम हो और प्रदूषण नियंत्रित किया जा सके

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:54 AM
Delhi Office Hours Changed: दिल्ली में सरकारी दफ्तर की बदली टाइमिंग, जानें कब खुलेंगे और बंद होंगे ऑफिस
Delhi Office Hours Changed: एयर पल्यूशन को देखते हुए दिल्ली में सरकारी ऑफिस की टाइमिंग चेंज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की बढ़ती गंभीरता और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अपने दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करना और सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को नियंत्रित करना है। वर्तमान में दोनों विभागों के खुलने और बंद होने का अंतर केवल 30 मिनट का है, जिससे सुबह और शाम के समय पिक ऑवर में सड़कों पर भारी जाम और भीड़ दिखाई देती है।

इसके कारण न केवल लोगों को सफर में परेशानी होती है बल्कि प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता है। नए समय से दिल्ली सरकार और MCD के विभाग अलग-अलग समय पर खुलेंगे, जिससे ट्रैफिक का दबाव समान रूप से बंटेगा और शहर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

वर्तमान समय और समस्या

अभी दिल्ली सरकार और एमसीडी के कई विभागों के खुलने और बंद होने का अंतर केवल 30 मिनट का है। इस वजह से सुबह और शाम के समय सड़कों पर भारी ट्रैफिक और जाम की स्थिति बन जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें