राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की बढ़ती गंभीरता और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अपने दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करना और सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को नियंत्रित करना है। वर्तमान में दोनों विभागों के खुलने और बंद होने का अंतर केवल 30 मिनट का है, जिससे सुबह और शाम के समय पिक ऑवर में सड़कों पर भारी जाम और भीड़ दिखाई देती है।
