Get App

IRCTC ने सुप्रीम कोर्ट में केस जीता, केटरर्स के दावे खारिज

कानूनी विवाद तब शुरू हुआ जब Brandavan Foods Pvt. Ltd., Satyam Caterers, और R.K. Associates ने IRCTC के खिलाफ मुकदमा दायर किया। इस फैसले से IRCTC इन मामलों में किसी भी वित्तीय देनदारी से मुक्त हो गई है

alpha deskअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 12:43 PM
IRCTC ने सुप्रीम कोर्ट में केस जीता, केटरर्स के दावे खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिसमें दूसरे रेगुलर मील और वेलकम ड्रिंक्स को लेकर केटरर्स के सभी दावों को खारिज कर दिया गया है। इस फैसले से IRCTC इन मामलों में किसी भी वित्तीय देनदारी से मुक्त हो गया है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने बाध्यकारी अनुबंध शर्तों और रेलवे बोर्ड के उन सर्कुलर की अनदेखी करके अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है, जो IRCTC को एकतरफा तरीके से मेनू और टैरिफ में बदलाव करने का अधिकार देते हैं। कोर्ट ने कहा कि दूसरे रेगुलर मील के रिइम्बर्समेंट और वेलकम ड्रिंक्स की आपूर्ति दोनों के दावों में कोई संविदात्मक और कानूनी आधार नहीं था, क्योंकि ये गवर्निंग सर्कुलर के विपरीत थे, और कोर्ट ने आर्बिट्रेशन एक्ट की धारा 34(2A) और 34(2)(b)(ii) के तहत फैसले को स्पष्ट रूप से अवैध और सार्वजनिक नीति के खिलाफ पाया।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें