बदायूं में जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, लगा दी आग...हालत गंभीर

महबूब द्वारा बताए गए तीन नाबालिगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना कैसे हुई और इसके पीछे की वजह क्या थी, यह जानने के लिए आगे की जांच जारी है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
यूपी में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के बदायूं से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को आरोपियों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कों ने एक 20 वर्षीय युवक को बिजली के खंभे से बांधकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान महबूब के रूप में हुई है। वह 70 प्रतिशत से ज्याजदा जल चुका है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में उन्नत इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था शख्स

यह दर्दनाक घटना बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ाबाद नई बस्ती इलाके में हुई। उस समय महबूब जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक दिन पहले स्थानीय मस्जिद में महबूब और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी। शुक्रवार को उन नाबालिग लड़कों ने महबूब को रास्ते में रोक लिया, फिर उसे बिजली के खंभे से बांधकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। जैसे ही रस्सियां जलकर कमजोर हुईं, महबूब किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर की ओर भागा और मदद के लिए चिल्लाने लगा।


पूरे मामले की हो रही है जांच

महबूब के मामा कैसर ने बताया कि वह गंभीर रूप से झुलस गया है और आंखों के पास सूजन होने की वजह से अभी देख नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि महबूब की हालत थोड़ी सुधरने पर वह हमलावरों की पहचान कर सकेगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदयेश कुमार कठेरिया ने बताया कि इस विवाद को लेकर पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, "जांच में सामने आया है कि पीड़ित ने खुद पास के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। वहां से सीसीटीवी फुटेज ली गई है, और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल यह मामला संदिग्ध लग रहा है।"

महबूब द्वारा बताए गए तीन नाबालिगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना कैसे हुई और इसके पीछे की वजह क्या थी, यह जानने के लिए आगे की जांच जारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।