Get App

India-AI Impact Summit 2026: प्री-ईवेंट प्रोग्राम में टेक CEOs ने समझाईं AI के इस्तेमाल की बारीकियां, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

India-AI Impact Summit 2026: गोलमेज सम्मेलन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के दिग्गज टेक CEOs की ओर से प्रेजेंटेशन दिए गए। आगे ऐसे और भी सेशन होने वाले हैं। समिट फरवरी 2026 की 19-20 तारीख को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 1:36 PM
India-AI Impact Summit 2026: प्री-ईवेंट प्रोग्राम में टेक CEOs ने समझाईं AI के इस्तेमाल की बारीकियां, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
India-AI Impact Summit वैश्विक राजधानियों की सरकारों, इंडस्ट्रीज, शिक्षा जगत और स्टार्टअप्स को एक साथ लाएगा।

अगले साल नई दिल्ली में 'इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 2026' होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर अमेरिका के सिएटल स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया (भारतीय महावाणिज्य दूतावास) ने 7 नवंबर को एक प्री-ईवेंट प्रोग्राम आयोजित किया। इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 'पीपुल, प्लैनेट और प्रोग्रेस' पर बेस्ड है। प्री-ईवेंट प्रोग्राम इन्हीं पर केंद्रित था।

इस गोलमेज सम्मेलन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के दिग्गज टेक CEOs की ओर से प्रेजेंटेशन दिए गए। साथ ही कृषि-तकनीक में AI यानि कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल और भारत में डेटा सेंटर्स, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

वैश्विक सहयोग के 7 चक्र का हुआ जिक्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें