अगले साल नई दिल्ली में 'इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 2026' होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर अमेरिका के सिएटल स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया (भारतीय महावाणिज्य दूतावास) ने 7 नवंबर को एक प्री-ईवेंट प्रोग्राम आयोजित किया। इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 'पीपुल, प्लैनेट और प्रोग्रेस' पर बेस्ड है। प्री-ईवेंट प्रोग्राम इन्हीं पर केंद्रित था।
