बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Invt Nippon MF के सीनियर फंड मैनेजर इक्विटी विनय शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में मार्केट में अच्छा करेक्शन हुआ है। नॉमिनल GDP तेज रहा तो अर्निंग में ग्रोथ की उम्मीद है। कई सेक्टर्स में वैल्युएशन अब सपोर्टिव हैं। अर्निंग मोमेंटम फिर से बन रहा है। FY27 की कमाई FY26 से बेहतर रहने की उम्मीद है। इमर्जिंग मार्केट की तुलना में भारत का अंडरपरफॉर्म था जबकि अभी बाजार में रिकवरी के संकेत हैं।
