Get App

ऑटो सेक्टर की ग्लोबल स्टोरी मजबूत,सेक्टर में बना कंफर्ट और ग्रोथ देगा आगे तगड़ा मुनाफा

ऑटो सेक्टर में कम्फर्ट और ग्रोथ दोनों मौजूद है। पिछले 4-6 महीनों में सेक्टर ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। लॉन्ग टर्म में ऑटो पर फंड पॉजिटिव व्यू है। सरकार, RBI दोनों का कंजम्प्शन बढ़ाने पर फोकस है। ऑटो सेक्टर की ग्लोबल स्टोरी भी मजबूत है। सेक्टर में लॉन्ग टर्म में ग्रोथ पोटेंशियल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 12:28 PM
ऑटो सेक्टर की ग्लोबल स्टोरी मजबूत,सेक्टर में बना कंफर्ट और ग्रोथ देगा आगे तगड़ा मुनाफा
IT में अभी अंडरवेट पोजिशन बना है। पिछले 2–3 सालों से कम एक्सपोजर रहा है। डोमेस्टिक सेक्टर्स पर ज्यादा भरोसा है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Invt Nippon MF के सीनियर फंड मैनेजर इक्विटी विनय शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में मार्केट में अच्छा करेक्शन हुआ है। नॉमिनल GDP तेज रहा तो अर्निंग में ग्रोथ की उम्मीद है। कई सेक्टर्स में वैल्युएशन अब सपोर्टिव हैं। अर्निंग मोमेंटम फिर से बन रहा है। FY27 की कमाई FY26 से बेहतर रहने की उम्मीद है। इमर्जिंग मार्केट की तुलना में भारत का अंडरपरफॉर्म था जबकि अभी बाजार में रिकवरी के संकेत हैं।

पिछले साल की तुलना में वैल्युएशन किफायती है। अर्निंग और वैल्युएशन को देखें तो मार्केट में कंफर्ट जोन है। डोमेस्टिक सेक्टर्स के वैल्युएशन किफायती है। फाइनेंशियल, ऑटो, पावर में बेहतर वैल्युएशन नजर आ रहा है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, फार्मा के बेहतर वैल्युएशन लग रहे है। नॉमिनल GDP तेज रहा तो अर्निंग में ग्रोथ की उम्मीद है।

फंड की निवेश स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रिस्क को कम करके बेहतर रिटर्न की कोशिश है। डाइवर्सिफिकेशन से वोलैटिलिटी कम करना जबकि मार्केट फेज के हिसाब से क्वालिटी, ग्रोथ, वैल्यू पर फोकस है। मार्केट के सभी स्टाइल्स को बैलेंस करते हैं। अगले 3-4 सालों में वैल्यू क्रिएशन वाले स्टॉक्स पर फोकस करें। वैल्यू क्रिएशन के हिसाब से सेक्टर्स का सेलेक्शन होता है। वैल्यू ऑपर्च्युनिटी पर फोकस करते है। रिस्क-रिवॉर्ड के बीच बैलेंस करने की कोशिश है। कसिस्टेंट रिटर्न्स के साथ ग्रोथ कैप्चर करना है।

किन सेक्टर्स पर फोकस?डोमेस्टिक फोकस, फाइनेंशियल सेक्टर, इंडियन कंजम्पशन थीम, पावर और कैपिटल गुड्स, फार्मा सेक्टर, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स पर फोकस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें