Get App

GST कट से ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिला फायदा, फेस्टिव सीजन में हर 2 सेकंड में बिकी एक कार

Automotive Sector: 42 दिनों का फेस्टिव सीजन ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री के साथ एक धमाकेदार सीजन साबित हुआ। नवरात्रि से दिवाली तक की अवधि में इंडस्ट्री ने हर 2 सेकंड में एक कार और लगभग 3 दोपहिया वाहनों की बिक्री देखी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 10:03 AM
GST कट से ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिला फायदा, फेस्टिव सीजन में हर 2 सेकंड में बिकी एक कार
GST कट से ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिला फायदा, फेस्टिव सीजन में हर 2 सेकंड में बिकी एक कार

Automotive Sector: 42 दिनों का फेस्टिव सीजन ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री के साथ एक धमाकेदार सीजन साबित हुआ। नवरात्रि से दिवाली तक की अवधि में इंडस्ट्री ने हर 2 सेकंड में एक कार और लगभग 3 दोपहिया वाहनों की बिक्री देखी, जबकि डीलरों को वाहनों की डिलीवरी की समय सीमा पूरी करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

त्योहारों की बढ़ती मांग और GST दरों में सुधार ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को अब तक का सबसे बेहतर त्योहारी सीजन बना दिया। जैसे ही ग्राहक बड़ी संख्या में शोरूम्स पर पहुंचे, देशभर के डीलरों ने अपने शोरूम सामान्य समय से ज्यादा देर तक खुले रखे।

इस अवधि के दौरान लगभग 767,000 पैसेंज वाहन (कार, स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन और वैन) और 4.05 मिलियन दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड) बेचे गए, औसतन 18,261 पीवी और 96,500 दोपहिया वाहन हर दिन बिके।

FADA ने शेयर किए आंकड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें