इस समय लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने फोर व्हीलर और टू-व्हीलर की सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp, जो अपनी पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर के लिए जानी जाती है, ने भी अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इस महीने कंपनी के अक्टूबर की बिक्री के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां एक ओर हीरो के स्कूटरों की बिक्री बढ़ी है, वहीं मोटरसाइकलों की सेल में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, कंपनी की अधिकतर बिक्री मोटरसाइकलों से ही हुई है। हालांकि, कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पूरे महीने में 6,35,000 से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं। लेकिन यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रहा। अब आइए जानते हैं कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट डिटेल में।
