Get App

Maruti Brezza vs Tata Nexon: कौन सी कॉम्पैक्ट SUV परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज में है बेस्ट?

Maruti Brezza vs Tata Nexon: अगर आप रोजाना यूज के लिए एक कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और क्न्फ्यूज हैं कि Maruti Brezza और Tata Nexon में से कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट रहेगी, तो आज हम आपको परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज के आधार पर बताएंगे की आप इन दोनों में कौन सी SUV खरीदें।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 2:56 PM
Maruti Brezza vs Tata Nexon: कौन सी कॉम्पैक्ट SUV परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज में है बेस्ट?
Maruti Brezza vs Tata Nexon: कौन सी कॉम्पैक्ट SUV परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज में है बेस्ट?

Maruti Brezza vs Tata Nexon: अगर आप रोजाना यूज के लिए एक कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और क्न्फ्यूज हैं कि Maruti Brezza और Tata Nexon में से कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट रहेगी, तो आज हम आपको परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज के आधार पर बताएंगे की आप इन दोनों में कौन सी SUV खरीदें, जो आपको कम्फर्ट के साथ-साथ बेहतर राइडिंग का एक्सपीरियंस भी दें। चलिए जानतें हैं दोनों की SUVs के बारे में डिटेल में...

इंजन और परफॉर्मेंस

Tata Nexon में दो इंजन ऑप्शन मिलता है- पेट्रोल और डीजल। जो 6-स्पीड मैनुअल, AMT और DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। Nexon का टर्बो इंजन हाईवे पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। वहीं, Maruti Brezza में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। ये शहरों के ट्रैफिक में रोजाना ड्राइविंग के लिए कम्फर्ट है।

माइलेज के मामले में कौन है आगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें