Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जल्द ही भारत आएगी। एशिया कप 2025 का खिताब जीते हुए भारतीय टीम को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है। रिपोट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को आपसी समझ और फ्रेंडली तरीके से खत्म करने का फैसला किया है।
