Get App

Asia Cup 2025: भारत को जल्द मिलेगी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, ICC मीटिंग में क्या-क्या हुआ? BCCI सचिव ने दी जानकारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के एक महीने से ज्यादा समय के बाद भी ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस विवाद को आपसी समझ और फ्रेंडली तरीके से सुलझाने का फैसला किया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:26 PM
Asia Cup 2025: भारत को जल्द मिलेगी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, ICC मीटिंग में क्या-क्या हुआ? BCCI सचिव ने दी जानकारी
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि, ICC मीटिंग के दौरान उनकी और मोहसिन नकवी की अच्छी बातचीत हुई

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जल्द ही भारत आएगी। एशिया कप 2025 का खिताब जीते हुए भारतीय टीम को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है। रिपोट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को आपसी समझ और फ्रेंडली तरीके से खत्म करने का फैसला किया है।

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि, ICC मीटिंग के दौरान उनकी और मोहसिन नकवी की अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दोनों टीमें जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने की दिशा में काम कर रही हैं।

देवजीत सैकिया ने क्या कहा

देवजीत सैकिया ने PTI से बातचीत में कहा, “मैं ICC की औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों बैठकों का हिस्सा था। इस दौरान PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। एक औपचारिक बैठक में ये मुद्दा एजेंडा में शामिल नहीं था, लेकिन ICC ने एक वरिष्ठ अधिकारी और एक अन्य सीनियर प्रतिनिधि की मौजूदगी में मेरी और PCB प्रमुख की अलग से मुलाकात करवाई।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें