भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंन दुनियाभर में है। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात की है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि मॉडर्न क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसे रिप्लेस न किया जा सके। इसलिए उन्हें 'गेम को डिक्टेट' करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
स्टीव वॉ ने पत्रकार विमल कुमार से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, “खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और ये मानना होगा कि खेल किसी एक व्यक्ति से बड़ा है। कोई भी खिलाड़ी खुद को खेल से ऊपर नहीं रख सकता। खेल हमेशा आगे बढ़ता रहता है और हर किसी की जगह कोई न कोई नया खिलाड़ी ले लेता है। इसलिए खिलाड़ियों को खेल की शर्तें तय करने का हक नहीं होना चाहिए। आखिर में, मुख्य चयनकर्ता को टीम के भले के लिए ही फैसला लेना पड़ता है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का शानदार प्रदर्शन
अजीत अगरकर ने कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके प्रदर्शन के आधार पर कुछ रियायत मिल सकती है। हालांकि, बीसीसीआई के अधिकारियों ने साफ किया है कि वर्ल्ड कप टीम का चयन सिर्फ खिलाड़ियों की योग्यता और फॉर्म को देखकर किया जाएगा। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वापसी सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, जबकि कोहली ने आखिरी मैच में बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों की शानदार फॉर्म ने अगरकर के लिए चयन को और मुश्किल बना दिया है।
सेलेक्टर्स को खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए
स्टीव वॉ ने कहा, “चीफ सेलेक्टर्स के तौर पर आपको खिलाड़ियों के साथ ईमानदार और खुलकर बात करनी चाहिए। उनका सुझाव लेना जरूरी है, लेकिन बहुत ज्यादा नजदीकी ठीक नहीं होती। आपको थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी कठिन फैसले भी लेने पड़ते हैं। हर सेलेक्टर्स का काम करने का तरीका अलग होता है। मुझे यकीन है कि अजीत अगरकर खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध रखेंगे, लेकिन उन्हें बैलेंस बनाए रखना होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से बात करना जरूरी है, ये समझना कि वे क्या सोच रहे हैं। लेकिन आखिर में, अंतिम फैसला मुख्य सेलेक्टर्स को ही लेना पड़ता है।”
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का वनडे का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम