Get App

सीईए वीए अनंत नागेश्वरन ने इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद, कहा-जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी से ज्यादा रहेगी

वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि जीएसटी में कमी, इनकम टैक्स में राहत, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में इजाफा और बढ़ते विदेशी निवेश का इंडिया की ग्रोथ में बड़ा हाथ होगा। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें जीडीपी ग्रोथ 6.3-6.8 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद थी। अब इसके 6.8 फीसदी पार कर जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:02 PM
सीईए वीए अनंत नागेश्वरन ने इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद, कहा-जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी से ज्यादा रहेगी
इस साल की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी से ज्यादा रही।

भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने इस फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी, इनकम टैक्स में राहत, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में इजाफा और बढ़ते विदेशी निवेश का इंडिया की ग्रोथ में बड़ा हाथ होगा। सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में उन्होंने कहा कि पहले उन्हें जीडीपी ग्रोथ 6.3-6.8 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद थी। अब इसके 6.8 फीसदी पार कर जाने की उम्मीद है।

इकोनॉमिक सर्वे में 6.3-6.8 फीसदी ग्रोथ का अनुमान

इस साल जनवरी में संसद में पेश इकोनॉमिक सर्वे में FY26 में भारत की GDP Growth 6.3-6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। उन्होंने कहा, "इस वक्त मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि ग्रोथ 6.5 फीसदी से ज्यादा रहेगी। मुझे इसके 6.8 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद दिखती है। हालांकि, 7 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान जताने से पहले मैं दूसरी तिमाही के नतीजों के इस दिशा की पुष्टि करने का इंतजार करूंगा।"

यूएस से ट्रेड डील होने पर बढ़ेगी ग्रोथ की रफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें