भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने इस फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी, इनकम टैक्स में राहत, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में इजाफा और बढ़ते विदेशी निवेश का इंडिया की ग्रोथ में बड़ा हाथ होगा। सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में उन्होंने कहा कि पहले उन्हें जीडीपी ग्रोथ 6.3-6.8 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद थी। अब इसके 6.8 फीसदी पार कर जाने की उम्मीद है।
