Manufacturing PMI: पिछले महीने अक्टूबर में देश का कारखानों में काम ने स्पीड पकड़ी। इससे जुड़ा एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) सितंबर महीने में 57.7 से उछलकर अक्टूबर महीने में 59.2 पर पहुंच गया। इसके आंकड़े आज 3 नवंबर को जारी हुए हैं। यह सुधार फेस्टिव सीजन की मांग और सरकार के जीएसटी दरों में कटौती के चलते आई तेजी को दिखाता है। पिछले सात महीने में यह पांचवी बार है, जब यह इंडेक्स 58 के ऊपर है। यह वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार लचीलेपन का संकेत है। इसके 50 के ऊपर होने का मतलब है कि एक्टिविटी में विस्तार हो रहा है। यहां पिछले कुछ महीने के मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी का ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन दिया जा रहा है।
