Global Manufacturing PMI: भारत, थाईलैंड और वियतनाम जैसे एशियाई देशों में पिछले महीने अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में तेजी दिखी। एसएंडपी ग्लोबल के आंकड़ों के मुताबिक चीन और जापान को छोड़ बाकी देशों के लिए एशिया का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई उछलकर 14 महीने के हाई पर पहुंच गया। इससे मौजूदा कारोबारी तनाव और वैश्विक स्तर पर राजनितिक अनिश्तिताओं के बीच मजबूत रिकवरी के संकेत मिले हैं। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के चीफ बिजनेस इकनॉमिस्ट क्रिस विलियमसन का कहना है कि वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में एक बार फिर भारत का दबदबा रहा, लेकिन अक्टूबर महीने में थाईलैंड और वियतनाम दोनों में ही तेजी से मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला क्योंकि इन देशों की कंपनियों ने अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर चिंताएं कम होने की संकेत दिया। क्रिस के मुताबिक थाईलैंड का पीएमआई मई 2023 के बाद और वियतनाम का जुलाई 2024 के बाद सबसे ऊंचा रहा।
