Get App

Digital life certificate: हर पेंशनभोगी नहीं जमा कर सकता डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, लास्ट डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल

Digital life certificate: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण ने पेंशनभोगियों के लिए प्रक्रिया आसान कर दी है, लेकिन हर कोई इसका उपयोग नहीं कर सकता। जानिए कौन जमा कर सकता है, आखिरी तारीख क्या है और घर बैठे कैसे जमा करें।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:52 PM
Digital life certificate: हर पेंशनभोगी नहीं जमा कर सकता डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, लास्ट डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल
केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी है।

Digital life certificate: हर साल लाखों सरकारी पेंशनभोगियों को अपनी पहचान और जीवित होने का सबूत देने के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता है। पहले यह प्रक्रिया लंबी और झंझट भरी थी, बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) नाम की डिजिटल सुविधा ने यह काम आसान बना दिया है। इसके जरिए पेंशनभोगी घर बैठे कुछ मिनटों में ही ऑनलाइन अपना प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।

केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी है। चाहे ऑनलाइन करें या ऑफलाइन। ऐसा न करने पर पेंशन का भुगतान रुक सकता है। जीवन प्रमाण जमा करने के लिए ऑनलाइन कई आसान विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ कौन-कौन लोग और कैसे उठा सकते हैं।

इन पेंशनभोगियों के लिए नहीं है सुविधा

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) की सुविधा उन पेंशनभोगियों के लिए नहीं है, जो दोबारा शादी कर चुके हैं या किसी नौकरी में फिर से लग चुके हैं। ऐसे लोगों को अपना जीवन प्रमाणपत्र पुराने तरीके से यानी सीधे अपनी पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी (PDA) को जमा करना होता है। यह नियम जीवन प्रमाण पोर्टल के दिशानिर्देशों में स्पष्ट बताया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें