EPFO: पेंशनर्स को घर पर फ्री में मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जानिये तरीका
EPFO: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने EPFO के साथ पार्टनरशीप कर डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है। यानी अब पेंशनर अपने घर बैठे ही यह सर्विस ले सकते हैं
EPFO: भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनरों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
EPFO: भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनरों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) के तहत आने वाले पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate - DLC) जमा करने के लिए बैंकों या EPFO दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने EPFO के साथ पार्टनरशीप कर डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है। यानी अब पेंशनर अपने घर बैठे ही यह सर्विस ले सकते हैं।
घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
IPPB ने यह सुविधा सबसे पहले साल 2020 में शुरू की थी। अब इसे और आसान और बड़े स्तर पर लाया गया है। ताकि, EPS-95 पेंशनरों को ज्यादा सुविधा मिल सके। इस सर्विस में आधार आधारित फेस या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यानी पेंशनर को सिर्फ अपना आधार नंबर और पेंशन से जुड़ी जानकारी देनी होती है, और कुछ ही मिनटों में लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है।
इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब बुजुर्ग पेंशनर्स को बैंक या EPFO ऑफिस में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। डाक विभाग के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक उनके घर आकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करेंगे।
पेंशनर्स को मिलेगी फ्री सर्विस
EPFO ने यह भी घोषणा की है कि इस सर्विस के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। सर्टिफिकेट जारी करने का पूरा खर्च EPFO ही वहन करेगा। इसका मतलब है कि चाहे ग्राहक IPPB से जुड़ा हो या नहीं, सभी EPS पेंशनरों को यह सर्विस बिलकुल मुफ्त में मिलेगी।
कैसे लें यह सुविधा
पेंशनर को बस अपने पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक (GDS) से संपर्क करना है, या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अनुरोध करना है। वह व्यक्ति पेंशनर के घर आकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगा।
पेंशनर्स को क्या करना होगा?
पेंशनर को अपना आधार नंबर और पेंशन नंबर की जानाकारी देनी होगी।
आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP या फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से पहचान को वैरिफाई करना होगा।
वैरिफिकेशन के बाद सिस्टम तुरंत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) तैयार कर देगा।
पेंशनर को प्रक्रिया पूरी होने पर एक SMS नोटिफिकेशन मिलेगा और सर्टिफिकेट अगले दिन वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर देखा जा सकेगा।
क्या-क्या चाहिए डॉक्यूमेंट
आधार नंबर
मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
पेंशन अकाउंट नंबर
PPO नंबर (पेंशन पेमेंट ऑर्डर)
पेंशन का टाइप और विभाग का नाम
अगर पहले से पेंशनर ने DLC बनवाया है, तो ये जानकारियां सिस्टम में अपने आप दिखाई देंगी।
पेंशनर कैसे बुक कर सकते हैं सर्विस
नजदीकी डाकघर से संपर्क करके
पोस्ट इन्फो ऐप (Post Info App) के जरिए
या सीधे वेबसाइट https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर जाकर Doorstep Request बुक कर सकते हैं।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्या है?
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या Jeevan Pramaan एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सुविधा है, जो केंद्रीय और राज्य सरकार के पेंशनरों, EPFO या अन्य सरकारी संस्थानों के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए है। पहले पेंशनरों को हर साल अपने जीवन प्रमाणपत्र के लिए बैंक या विभाग में जाकर साइन कराने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम ऑनलाइन हो सकता है।