Silver Rate Today: नए पीक पर चांदी का भाव, जानिये 12 दिसंबर का सिल्वर रेट

Silver Price Today: चांदी में तेजी का दौर जारी है। आज शुक्रवार 12 दिसंबर को चांदी के भाव में मामूली तेजी रही। कल चांदी का रेट 9000 रुपये तक चढ़ गया था लेकिन आज सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दिख रही है

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Silver: सिल्वर में 12 दिसंबर को तेजी रही।

Silver Price Today: चांदी में तेजी का दौर जारी है। आज शुक्रवार 12 दिसंबर को चांदी के भाव में मामूली तेजी रही। कल चांदी का रेट 9000 रुपये तक चढ़ गया था लेकिन आज सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दिख रही है। चेन्नई में चांदी का रेट 2,09,100 रुपये के स्तर है। दिल्ली में चांदी का रेट 2,01,100 रुपये है। चांदी का दाम अपने पुराने पीक लेवल के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि चांदी का नया पीक क्या बनता है।

क्यों आ रही है चांदी के भाव में तेजी

देशभर में चांदी के दाम में लगातार तेजी आ रही है। अमेरिका जल्द ब्याज दरें कम कर सकता है ऐसे में लोग सुरक्षित निवेश की तरफ जाते हैं जैसे सोना और चांदी यही वजह है कि इन दिनों चांदी की खरीद बढ़ गई है और मांग बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है जिसके कारण चांदी अपने ऊंचे स्तर पर बिक रही है।


शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट

शहर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत रुपये में
दिल्ली 2,01,100
मुंबई 2,01,100
अहमदाबाद 2,01,100
चेन्नई 2,09,100
कोलकाता 2,01,100
गुरुग्राम 2,01,100
लखनऊ 2,01,100
बेंगलुरु 2,01,100
जयपुर 2,01,100
पटना 2,01,100
भुवनेश्वर 2,01,100
हैदराबाद 2,09,100

Gold Price Today: सप्ताह के पहले दिन सोना लुढ़का, चांदी भी गिरी; चेक करें नए रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।