Get App

Stocks to Buy: ये दो एग्रोकेमिकल स्टॉक्स दे सकते हैं 54% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने दो एग्रोकेमिकल स्टॉक पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन एग्रोकेमिकल स्टॉक्स में 54% तक तेजी की संभावना है। एक ने मजबूत ग्रोथ दिखाई, जबकि दूसरे को मौसम की मार झेलनी पड़ी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:17 PM
Stocks to Buy: ये दो एग्रोकेमिकल स्टॉक्स दे सकते हैं 54% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
आनंद राठी ने Sharda Cropchem पर Buy की सिफारिश दी है।

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने एग्रोकेमिकल सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों- Sharda Cropchem और Dhanuka Agritech पर दांव लगाया है। इनके शेयरों में 54% तक की तेजी आने का अनुमान है। दोनों कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Sharda ने मजबूत ग्रोथ और स्थिर प्रदर्शन दिखाया। वहीं, Dhanuka को मौसम और ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने दोनों स्टॉक्स पर Buy रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है।

Sharda Cropchem

Sharda Cropchem ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 35% सालाना ग्रोथ दर्ज की। वॉल्यूम बढ़ोतरी और प्रमुख क्षेत्रों में मार्केट शेयर हासिल करने के साथ-साथ NAFTA और यूरोप में मजबूत मांग ने कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट किया। स्टॉक्स के खाली होने और बेहतर डिमांड से ग्रोथ में और मजबूती आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें