क्रेडिट कार्ड का उपयोग स्मार्ट तरीके से न किया जाए तो यह आसानी से भारी कर्ज में बदल सकता है। मौजूदा समय में कई लोग क्रेडिट कार्ड के कुछ आम गलतियों की वजह से वित्तीय संकट में फंस जाते हैं। सबसे आम गलती है बिना बजट के खर्च करना, क्योंकि क्रेडिट कार्ड की लिमिट को वे अपनी आय समझ लेते हैं। इससे अनियोजित खर्च बढ़ता है और चुकौती में समस्या आती है।
