Get App

SIP Calculator: ₹100 की मंथली SIP से कितने समय में बनेगा ₹10 लाख का फंड, समझिए पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculator: सिर्फ ₹100 की SIP से 10 लाख रुपये! सुनने पर भरोसा नहीं होता, लेकिन सही प्लानिंग और कंपाउंडिंग के जादू से यह मुमकिन है। जानिए कैसे 12% रिटर्न और हर साल SIP में मामूली बढ़ोतरी से आपका छोटा निवेश बन सकता है बड़ी दौलत।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:10 PM
SIP Calculator: ₹100 की मंथली SIP से कितने समय में बनेगा ₹10 लाख का फंड, समझिए पूरा कैलकुलेशन
अगर आप हर महीने सिर्फ 100 रुपये SIP में लगाते हैं, तो लंबे समय में ये छोटा निवेश भी बड़ी पूंजी में बदल सकता है।

SIP Calculator: आज के वक्त में करोड़पति बनने का सपना बहुत लोगों को दूर की कौड़ी लगता है। खासकर, उन लोगों को जिनकी कमाई काफी कम है। इसकी वजह है- सही दिशा और जानकारी की कमी। लेकिन सच्चाई ये है कि अमीरी की शुरुआत बड़ी रकम से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी नियमित बचत से भी हो सकती है।

अगर आप हर महीने सिर्फ 100 रुपये SIP (Systematic Investment Plan) में लगाते हैं, तो लंबे समय में ये छोटा निवेश भी बड़ी पूंजी में बदल सकता है।

100 रुपये की SIP से कितना बढ़ सकता है पैसा?

पहली नजर में 100 रुपये मामूली लग सकते हैं, लेकिन SIP की ताकत उसकी सादगी, नियमितता और कंपाउंडिंग में छिपी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें