Get App

Physicswallah का आईपीओ 11 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा, जानिए इस इश्यू के बारे में हर जरूरी बात

फिजिक्सवाला नोएडा की कंपनी है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन सर्विसेज देती है। कंपनी में अलख पांडेय और प्रतीक बूब में से प्रत्येक की 40.31 फीसदी हिस्सेदारी है। कई संस्थागत निवेशकों ने फिजिक्सवाला में निवेश किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 9:35 PM
Physicswallah का आईपीओ 11 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा, जानिए इस इश्यू के बारे में हर जरूरी बात
अलख पांडेय और प्रतीक बूब ने 2020 में फिजिक्सवाला की शुरुआत की थी।

फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुल जाएगा। यह आईपीओ 3,480 करोड़ रुपये का होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 10 नवंबर को खुल जाएगा। इस इश्यू में 13 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी इस इश्यू में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा, जिसमें अलख पांडेय और प्रतीक बूब सहित कुछ प्रमोटर्स 380 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

कंपनी में कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश

Physicswallah नोएडा की कंपनी है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन सर्विसेज देती है। कंपनी में अलख पांडेय और प्रतीक बूब में से प्रत्येक की 40.31 फीसदी हिस्सेदारी है। कई संस्थागत निवेशकों ने फिजिक्सवाला में निवेश किया है। इसमें वेस्टब्रिज एआईएफ की 6.40 फीसदी, होर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स की 4.41 फीसदी, जीएसवी वेंचर्स फंड की 2.85 फीसदी, लाइटस्पीड अपॉर्च्युनिटी फंड की 1.79 फीसदी और सेतु एआईएफ ट्रस्ट की 1.39 फीसदी हिस्सेदारी है।

देश की टॉप 5  एजुकेशन कंपनियों में शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें