फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुल जाएगा। यह आईपीओ 3,480 करोड़ रुपये का होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 10 नवंबर को खुल जाएगा। इस इश्यू में 13 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी इस इश्यू में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा, जिसमें अलख पांडेय और प्रतीक बूब सहित कुछ प्रमोटर्स 380 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
