Get App

Reliance Jio IPO news : रिकॉर्ड तोड़ IPO के लिए तैयार रिलायंस का जियो प्लेटफॉर्म, बैंकरों ने कहा, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन

Jio IPO : सूत्रों ने नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर बताया है कि बैंकरों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और जियो के वैल्यूएशन लिए 130 अरब डॉलर से 170 अरब डॉलर तक के प्रस्ताव हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:22 PM
Reliance Jio IPO news : रिकॉर्ड तोड़ IPO के लिए तैयार रिलायंस का जियो प्लेटफॉर्म, बैंकरों ने कहा, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन
Jio IPO : अगर जियो यह हाई वैल्यूशन हासिल कर लेती है तो उसकी आईपीओ साइज लगभग 4.3 अरब डॉलर होगी। सूत्रों के मुताबिक जियो के आईपी ऑफर के विवरणों पर अभी भी चर्चा चल रही है

Jio IPO : मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक निवेश बैंकर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास कर रहे हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वायरलेस कैरियर के लिए रिकॉर्ड तोड़ IPO ऑफर हो सकता है। इतना बड़ा वैल्यूएशन, रिलायंस जियो को मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दो या तीन कंपनियों में शामिल कर देगा और वह अपनी प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड से आगे निकल जाएगी। बता दें कि भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू लगभग 12.7 लाख करोड़ रुपये (143 अरब डॉलर) है। हालांकि मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू साथ काफी आगे है।

सूत्रों ने नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर बताया है कि बैंकरों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और जियो के वैल्यूएशन लिए 130 अरब डॉलर से 170 अरब डॉलर तक के प्रस्ताव हैं।

मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और अल्फाबेट इंक जियो प्लेटफॉर्म में करेंगे बड़ा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें