स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर 7 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होंगे। मार्केट्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर 10 फीसदी गेंस के साथ लिस्ट हो सकता है। स्टड्स हेलमेट बनाती है। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। स्टड्स के आईपीओ को इनवेस्टर्स का जबर्सदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
