Get App

Studds Accessories Listing: 7 नवंबर को 10% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, आपको क्या करना चाहिए?

स्टड्स के आईपीओ को इनवेस्टर्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी 70 से ज्यादा देशों को अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है। इनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया शामिल हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:52 PM
Studds Accessories Listing: 7 नवंबर को 10% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, आपको क्या करना चाहिए?
स्टड्स Jay Squarrd LLI (Daytona) और O'Neal के लिए भी हेलमेट्स बनाती है, जिसकी बिक्री विदेशी बाजार में होती है।

स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर 7 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होंगे। मार्केट्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर 10 फीसदी गेंस के साथ लिस्ट हो सकता है। स्टड्स हेलमेट बनाती है। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। स्टड्स के आईपीओ को इनवेस्टर्स का जबर्सदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

स्टड्स वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी

ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि रेवेन्यू के लिहाज से Studds Accessories  हेलमेट बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। वॉल्यूम के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी है। इसे बिजनेस का करीब पांच दशकों का अनुभव है।

70 से ज्यादा देशों को करती है हेलमेट्स का एक्सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें