Studds Accessories IPO Listing: हेल्मेट कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 73 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹585 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹570.00 और NSE पर ₹565.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही करीब 3% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा रिकवर हुए। उछलकर BSE पर यह ₹585.00 तक पहुंच गया।
