Get App

Asim Munir CDF: पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बने आसिम मुनीर, शरीफ सरकार ने दी मंजूरी

Asim Munir CDF: पाकिस्तान सरकार ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को PAK का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) अपॉइंट करने की मंजूरी दे दी है। मुनीर को इस साल की शुरुआत में फील्ड मार्शल रैंक पर प्रमोट किया गया था। राष्ट्रपति ऑफिस ने एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:18 PM
Asim Munir CDF: पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बने आसिम मुनीर, शरीफ सरकार ने दी मंजूरी
Asim Munir: आसिम मुनीर को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रैंक पर प्रमोट किया गया था

Asim Munir CDF: पाकिस्तान की मिलिट्री लीडरशिप में एक बड़ा बदलाव हुआ है। शहबाज शरीफ सरकार ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) अपॉइंट करने की मंजूरी दे दी है। मुनीर को इस साल की शुरुआत में फील्ड मार्शल रैंक पर प्रमोट किया गया था। राष्ट्रपति ऑफिस से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का ऑफिस भी संभालेंगे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने PM शरीफ की भेजी समरी के बाद मुनीर को CDF के तौर पर अपॉइंट करने की मंजूरी दे दी।

प्रेसिडेंट ऑफिस ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर NI(M), HJ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को पांच साल के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के तौर पर एक साथ अपॉइंट करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से जमा की गई समरी को मंजूरी दे दी है।ठ सूत्रों के मुताबिक, शरीफ ने मुनीर को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज, दोनों के तौर पर प्रमोट करने की मंजूरी दे दी है।

इस नए रोल का कार्यकाल पांच साल का होगा। इससे मुनीर पहले मिलिट्री ऑफिसर बन गए हैं जो एक ही समय में COAS और CDF दोनों पद संभालेंगे। इससे पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम में सबसे ऊंचे लेवल पर कमांड मजबूत होगी। इसके अलावा, उन्होंने एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर सिद्धू के लिए दो साल के एक्सटेंशन को भी मंजूरी दी, जो मार्च 2026 में उनके मौजूदा पांच साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद लागू होगा।

पहले यह बताया गया था कि हाल के हफ्तों में इस प्रोसेस में बहुत अधिक देरी हुई है। पार्टी के टॉप सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार सत्ता में आना चाहते हैं। CDF नोटिफिकेशन को इस बड़ी पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी में एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। PML-N के एक सीनियर सूत्र ने कहा था, "अगर आसिम मुनीर COAS और CDF दोनों के तौर पर पांच साल का कार्यकाल चाहते हैं, तो उन्हें नवाज़ शरीफ़ के प्रधानमंत्री पद को पक्का करना होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें