Asim Munir CDF: पाकिस्तान की मिलिट्री लीडरशिप में एक बड़ा बदलाव हुआ है। शहबाज शरीफ सरकार ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) अपॉइंट करने की मंजूरी दे दी है। मुनीर को इस साल की शुरुआत में फील्ड मार्शल रैंक पर प्रमोट किया गया था। राष्ट्रपति ऑफिस से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का ऑफिस भी संभालेंगे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने PM शरीफ की भेजी समरी के बाद मुनीर को CDF के तौर पर अपॉइंट करने की मंजूरी दे दी।
