Vladimir Putin India Visit: चीनी स्कॉलर ली हैडोंग ने गुरुवार (4 दिसंबर) को 'ग्लोबल टाइम्स' से बातचीत में कहा कि भारत-रूस का रिश्ता बहुत स्ट्रेटेजिक है। साथ ही एक्सपर्ट ने कहा कि बाहरी दबाव या दखलअंदाजी को झेलने में दोनों बहुत मजबूत है। उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नई दिल्ली दौरे को इस बात का साफ इशारा बताया कि जियोपॉलिटिकल उथल-पुथल के बावजूद पार्टनरशिप मजबूत बनी हुई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे चुके हैं।
