Vladimir Putin India Visit News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले 'इंडिया टुडे' को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है, जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। व्लादिमीर पुतिन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में आने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने यह बयान इस सवाल के जवाब में दिया गया कि क्या अमेरिका टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव डाल रहा है? इंटरव्यू के दौरान पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली में पीएम मोदी के साथ उनकी बाइलेटरल बातचीत और भारत-रूस रिश्तों के भविष्य के बारे में उनके विचार पूछे गए।
