Get App

Carlsberg India ने आईपीओ की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम, सिटी और जेपी मॉर्गन को सलाहकार नियुक्त किया

डेनमार्क की बीयर कंपनी ऐसे वक्त आईपीओ लाने की कोशिश कर रही है, जब इंडिया में उसकी सब्सिडियरी का प्रदर्शन काफी अच्छा है। FY24 में कार्ल्सबर्ग इंडिया का रेवेन्यू 8,000 करोड़ रुपये के पार रहा। इस दौरान प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:55 PM
Carlsberg India ने आईपीओ की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम, सिटी और जेपी मॉर्गन को सलाहकार नियुक्त किया
कार्ल्सगबर्ग ग्रुप ने भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए हाल में गुरुग्राम में अपना पहला आईटी ग्लोबल कपैबिलिटी सेंटर (GCC) शुरू किया है।

डेनमार्क की बहुराष्ट्रीय बीयर और बेवरेजेज कंपनी कार्ल्सबर्ग ए/एस ने आईपीओ की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। उसने सिटी और जेपी मॉर्गन को आईपीओ के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 16 सितंबर को बताया था कि कार्ल्सबर्ग इंडिया में अपनी सब्सिडियरी को लिस्ट कराना चाहती है।

कुछ और इनवेस्टमेंट बैंकों की हो सकती है नियुक्ति

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "इस दिशा में काम शुरू हो गया है। सिटी और जेपी मॉर्गन की नियुक्ति हो चुकी है। बाद में कुछ और इनवेस्टमेंट बैंक सिंडिकेट में शामिल हो सकते हैं।" दो अन्य लोगों ने भी इस जानकारी की पुष्टि की। इस बारे में भेजे ईमेल के जवाब में Carlsberg A/S ने कहा, "एक सामान्य नियम के तहत कार्ल्सबर्ग अफवाहों और मार्केट में चल रहे अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है।"

FY24 में कार्ल्सबर्ग इंडिया का शानदार प्रदर्शन 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें