डेनमार्क की बहुराष्ट्रीय बीयर और बेवरेजेज कंपनी कार्ल्सबर्ग ए/एस ने आईपीओ की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। उसने सिटी और जेपी मॉर्गन को आईपीओ के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 16 सितंबर को बताया था कि कार्ल्सबर्ग इंडिया में अपनी सब्सिडियरी को लिस्ट कराना चाहती है।
