Get App

Michael Teaser out:किंग ऑफ पॉप के रोल में इस एक्टर ने डाली जान, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर

Michael Teaser out: ‘किंग ऑफ पॉप’ को भला कौन भूला है। आज भी दुनिया के कोने-कोने में उनके दीवाने उन्हें याद करते हैं। माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित फिल्म का पहला टीजर जारी किया जा चुका है। फिल्म में उनका रोल जाफर जैक्सन ने निभाया है और ये ट्रेलर देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 11:08 AM
Michael Teaser out:किंग ऑफ पॉप के रोल में इस एक्टर ने डाली जान, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर
प्रोडक्शन कंपनी यूनिवर्सिल पिक्चर्स इंडिया ने इसका ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया।

Michael Teaser out: ‘किंग ऑफ पॉप’ यानी दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित फिल्म का इंतजार कर रहे दुनियाभर के उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है। इस फिल्म की पहली झल्क यानी ट्रेलर यूनिवर्सिल पिक्चर्स इंडिया ने जारी कर दिया है। प्रोडक्शन कंपनी ने इसका ट्रेलर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया। इस फिल्म का नाम ‘माइकल’ है।

माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनका किरदार दिवंगत पॉप स्टार के भतीजे जाफर जैक्सन ने अदा किया है। टीजर को देखने के बाद हर कोई ये जरूर मानेगा कि जाफर ने इस रोल के साथ पूरा इंसाफ किया है। माइकल जैक्सन की एनर्जी, उनका स्टाइल और पॉप के प्रति उनका जुनून, सब कुछ नजर आता है। ये रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर पूरी दुनिया के फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

इस फिल्म को एंटोनी फुक्वा ने डायरेक्ट किया है और जॉन लोगन ने इसे लिखा है। माइकल में माइल्स टेलर, लारेंज टेट और लॉरा हैरियर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह बायोपिक 3 अक्टूबर, 2025 की बजाय 24 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का शुरुआती नोट कहता है, "मुझे पता है कि आप इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं," और यहीं से दिग्गज पॉप स्टार दिवंगत माइकल जैक्सन के सिल्वर स्क्रीन पर यादगार सफर की शुरुआत होती है।

"ट्रैक तैयार हैं, गाने तैयार हैं, चलिए शुरू करते हैं," कहते हुए आवाज गूंजती है। ट्रेलर में पॉप के बादशाह की दुनिया की एक के बाद एक तस्वीरें परदे पर उनके दौर की याद ताजा करती है। इस फिल्म के जरिए उनके उदय, रचनात्मक प्रतिभा और स्थायी प्रभाव का पता लगाता है। ट्रेलर में जाफर जैक्सन के डांस मूव्स और माइकल जैक्सन के आइकॉनिक मूव्स के दृश्य दिखाए गए हैं। माइकल फिल्म की पहली झलक पॉप स्टार के यादों के साथ पूरा इंसाफ करती है। इसमें उनके सबसे प्रतिष्ठित मूनवॉक से लेकर पॉप संस्कृति को नई परिभाषा देने वाले पलों को शानदार तरीके से रीक्रिएट किया गया है। साथ ही एक टैगलाइन भी है, "अपने अतीत का सम्मान करें और भविष्य को अपनाएं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें