2025 की तीसरी तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमतों में सालाना 19 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमतें 7,479 रुपए प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 8,900 रुपए प्रति वर्ग फुट पहुंच गई हैं। वहीं बेंगलुरु में 15 प्रतिशत और हैदराबाद में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो प्रीमियम और रेडी-टू-मूव इन्वेंट्री की मजबूत मांग को दर्शाती है।
