Get App

Mahindra ने हाइब्रिड कारों को टैक्स में राहत नहीं देने के फैसले का समर्थन किया, ईवी को भविष्य की टेक्नोलॉजी बताया

Mahindra & Mahindra के पोर्टफोलियो में अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के तीन मॉडल्स-XUV400, BE 6 और XEV 9e शामिल हैं। एक्सयूवी मुख्य रूप से इनटर्नल कंबशन इंजन (आईसीई) मॉडल है। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी में कनवर्ट किया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:58 PM
Mahindra ने हाइब्रिड कारों को टैक्स में राहत नहीं देने के फैसले का समर्थन किया, ईवी को भविष्य की टेक्नोलॉजी बताया
महिंद्रा ने 27 नवंबर को नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S लॉन्च करने का प्लान बनाया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी 2.0 के तहत हाइब्रिड व्हीकल्स को टैक्स में राहत नहीं देने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। महिद्रा ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) भविष्य की टेक्नोलॉजी हैं। भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने में ईवी का बड़ा रोल होगा।

अभी महिंद्रा के पोर्टफोलियो में ईवी के तीन मॉडल

Mahindra & Mahindra के पोर्टफोलियो में अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के तीन मॉडल्स-XUV400, BE 6 और XEV 9e शामिल हैं। एक्सयूवी मुख्य रूप से इनटर्नल कंबशन इंजन (आईसीई) मॉडल है। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी में कनवर्ट किया है। आईसीई का मतलब उन गाड़ियों से है, जो ईंधन के रूप में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल करती हैं। एक्सईवी 9ई और बीई6 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं।

बीई6 और एक्सवी 9ई नवंबर 2024 में लॉन्च हुई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें