Get App

Maruti Suzuki की पहली EV E-Vitara कल होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और बैटरी रेंज, जानें किनसे होगा मुकाबला

Maruti Suzuki E-Vitara: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki कल यानी 2 दिसंबर को अपनी पहली EV E-Vitara लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी अपनी EV को मिड साइज सेगमेंट में लॉन्च करेगी। हालांकि, कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:19 PM
Maruti Suzuki की पहली EV E-Vitara कल होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और बैटरी रेंज, जानें किनसे होगा मुकाबला
Maruti Suzuki की पहली EV E-Vitara कल होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और बैटरी रेंज, जानें किनसे होगा मुकाबला

Maruti Suzuki  E-Vitara: क्या आप एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki कल यानी 2 दिसंबर को अपनी पहली EV E-Vitara लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी अपनी EV को मिड साइज सेगमेंट में लॉन्च करेगी। हालांकि, कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब आइए जानतें हैं मारुति सुजकी के E-Vitara में कौन-कौन से फीचर्स मिल सकते हैं।

Maruti Suzuki  E-Vitara: फीचर्स

निर्माता की तरफ E-Vitara को काफी स्टाइलिश लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। नई E-Vitara में LED प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, Y-शेप्ड LED DRL’s, 18 इंच के अलॉय व्हील, नेक्सा क्राफ्टेड फ्यूचरिजम थीम एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सुजुकी कनेक्ट, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ट्विन डेक सेंटर कंसोल, एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki  E-Vitara: सेफ्टी फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें