आज के दौर में म्यूचुअल फंड और SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) को सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में गिना जाता है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अक्सर यह स्लोगन सुनाई देता है – म्यूचुअल फंड्स सही हैं”। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह निवेश हर किसी के लिए सही नहीं होता। हाल ही में रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ खास परिस्थितियों में लोगों को SIP से दूरी बनानी चाहिए।
