Get App

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar : कौन हैं 10 साल के श्रवण सिंह? जिसने ऑपरेशन सिंदूर में की थी सेना की मदद

श्रवण पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। वो सीमा पर गांव 'चक तरां वाली' का है। श्रवण, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बार-बार भारतीय सेना के जवानों की मदद करता रहा। जब सैनिक हाई अलर्ट पर आगे की चौकियों पर तैनात थे, तब यह छोटा सा बच्चा उनके लिए जरूरी सामान पहुंचाने को अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारी बना चुका था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 10:32 PM
Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar : कौन हैं 10 साल के श्रवण सिंह? जिसने ऑपरेशन सिंदूर में की थी सेना की मदद
20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar: आज देश के विभिन्न राज्य के 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार उन्हें उनकी वीरता दिखाने के लिए दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित होने में होने वाले बच्चों की लिस्ट में एक नाम श्रवण सिंह की भी है। श्रवण सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी ही बहादुरी के साथ भारतीय सेना के जवानों की मदद की थी।

ऑपरेशन सिंदूर में की थी सेना की मदद

श्रवण पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। वो सीमा पर गांव 'चक तरां वाली' का है। श्रवण, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बार-बार भारतीय सेना के जवानों की मदद करता रहा। जब सैनिक हाई अलर्ट पर आगे की चौकियों पर तैनात थे, तब यह छोटा सा बच्चा उनके लिए जरूरी सामान पहुंचाने को अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारी बना चुका था। उसकी यह छोटी उम्र में दिखाई गई बड़ी हिम्मत सबके लिए प्रेरणा बन गई।

उन दिनों को याद करते हुए श्रवण ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके छोटे से काम के लिए उसे देश स्तर पर सम्मान मिलेगा। ANI से बात करते हुए उसने बताया, “जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, तो सैनिक हमारे गांव आए। मुझे लगा कि मुझे उनकी मदद करनी चाहिए। मैं रोज़ उनके लिए दूध, चाय, छाछ और बर्फ ले जाता था। आज यह पुरस्कार पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा सम्मान मिलेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें