Get App

Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, ‘द फैमिली मैन 3’ में आ चुके हैं नजर

Drishyam 3: क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक, दृश्यम 3 की स्टार कास्ट में जयदीप अहलावत शामिल हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 10:43 PM
Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, ‘द फैमिली मैन 3’ में आ चुके हैं नजर
ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी फिल्म दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। वहीं फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के बारे में बताया गया था। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक, दृश्यम 3 की स्टार कास्ट में जयदीप अहलावत शामिल हुए हैं, जिससे कहानी को नया मोड़ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म में हुई इस स्टार की एंट्री

एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "जयदीप अहलावत जनवरी 2026 में दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्हें कहानी के लिए बेहद अहम और रोमांचक किरदार में कास्ट किया गया है, जो फिल्म में नया ट्विस्ट लेकर आएगा।" अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जयदीप अहलावत पाताल लोक और द फैमिली मैन जैसी पॉपुलर वेब सीरीज के साथ-साथ कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुके हैं।

अजय-तब्बू की वापसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें