बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी फिल्म दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। वहीं फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के बारे में बताया गया था। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक, दृश्यम 3 की स्टार कास्ट में जयदीप अहलावत शामिल हुए हैं, जिससे कहानी को नया मोड़ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
